Monday, 1 December 2008

देख तमाशा देख - मुंबई में मौत का तमाशा देख

सुधि पाठकों ने पढ़ा होगा कि विलास राव देशमुख - जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं - ताज होटल के मुआयने के लिए गए।

और साथ में कौन कौन था -
अ) राम गोपाल वर्मा - फ़िल्म निर्माता
बी) रितेश देशमुख - विलास राव के पुत्र - और छुटभैय्या अभिनेता
क) पुलिस के आला अधिकारी
डी) राज्य सरकर के मुख्य प्रशासानिक अधिकारी

मुख्य मंत्री महोदय - कांग्रेस कि पुरानी परिपाटी के अनुसार - निजी एवं आधिकारिक जीवन में कोई अन्तर नहीं करते।

सपूत साथ में है - कि फर्क पेंदा है - कि राज्य कि गोपनीय चर्चा हो रही है या नही। आख़िर कर, राहुल गाँधी सरीखे युवराज है। कभी कभार नशा कर लिया तो क्या ? और साथ क्यों नहीं ले जायें। आख़िर कार युवराज ने ही आगे गद्दी संभालनी है।

देखें इस विषय में English Media क्या कहता है। जहाँ तक मैंने English Media को समझा है, वह कांग्रेस / वामपंथियों का एक प्यारा सा, दुम हिलाता, तलवा चाटू कुत्ता है।

वह अपने दांत केवल हिंदुयों को ही दिखता है।

No comments:

Post a Comment