प्रिय पाठक बंधू,
विगत कुछ दिनों से एक प्रदर्शनी कि तैयारी में लगे हुए थे। इसी के चलते नियमित रूप से ब्लॉग नहीं लिख पा रहा था.
आज वह दिन भी आ गया है। प्रभु स्मरण से दिन प्रारंभ किया एवं श्री शिव स्तुति - गुंदेचा बंधुयों द्वारा गाई हुई - आप लोगों के लिए प्रस्तुत है। आप भी आनंद ले।
इस लिंक द्वारा आप फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
१० फरवरी तक अनुपस्थित रहूँगा, फिर मिलते हैं।
शिव शिव शिव.........................................
No comments:
Post a Comment