युवराज की डिग्री - असली या नकली ??
इंदिरा जी के समय से ही पढाई एवं नेहरु गांधी परिवार का छत्तीस का आंकड़ा रहा है.
हमारे युवराज - हिंदुस्तान के भावी सम्राट - श्री श्री राहुल गांधी (उर्फ़ राऔल विन्ची ) ने चुनाव लड़ते समय दिए गाये शपथ पत्र में लिखा की उन्होंने Cambridge विश्वविद्यालय से Development Ecomonics में M. Phil की है .
ज़रा इस पन्ने को पढ़ कर देखें कि युवराज की डिग्री Development Ecomonics से Development Studies में कैसे बदल गयी. कोई भी व्यक्ति यदि जीवन के २ वर्ष किसी डिग्री प्राप्त करने में लगाता है तो ऐसा तो नहीं संभव कि वह उस डिग्री का नाम ही भूल जाए.
जब इस मुद्दे को इंडियन एक्सप्रेस ने उठाया तो समाचार पत्र को कानूनी नोटिस भेजा गया. पर वे अपनी कहानी पर डटे रहे. यह लेख भी पठनीय है.
Times of India एवं Hindustan Times जैसे भांड, बिके हुए समाचार पत्रों से तो आशा ही नहीं करनी चाहिए कि वे राष्ट्र हित का मुद्दा उठाएंगे.
No comments:
Post a Comment